28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Karnataka Rains: कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी, जान-माल का नुकसान

कर्नाटक में भारी बारिश से कई जिलें प्रभावित हुए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में जान-माल का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्थिति का जायजा लेते हुए एनडीआरएफ को कई निर्देश भी दिए हैं.

कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों और मलनाड में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन लगातार प्रभावित है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में जान-माल का नुकसान हुआ है. लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कृषि क्षेत्र और निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. कोडागु और दक्षिण कन्नड़ जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की सूचना मिली है. दक्षिण कन्नड़ के बंतवाल तालुक के पंजीकल्लू गांव में बुधवार को चार मजदूर भूस्खलन से गिरे मलबे में फंस गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई और एक व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मूसलाधार बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित

दक्षिण कन्नड़ और कोडागु जिलों में जारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा आने वाले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान की घोषणा के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है. कोडागु जिले में तैनात राजस्व मंत्री आर अशोक ने गुरुवार को चेम्बू गांव जैसे बारिश और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां राहत तथा बचाव कार्यों की निगरानी की.

मुख्यमंत्री ने स्थिति का लिया जायजा

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार मूसलाधार बारिश से प्रभावित लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने कहा, ”हमारे राजस्व मंत्री पहले से ही कोडागु में हैं. मौसम विभाग के अनुसार, कोडागु, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश जारी रहेगी. मैंने पहले ही जिला उपायुक्तों (डीसी) द्वारा उठाए जाने वाले एहतियाति कदमों के संबंध में उनसे चर्चा की है. उनके पास पर्याप्त धनराशि है और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

Also Read: Himachal Pradesh: हिमाचल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में पांच की मौत, पांच लापता
एनडीआरएफ की टीम तैनात

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, मैसूर में तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल कोडागु में तैनात किया जा रहा है. मंगलुरु में तैनात दल वहीं रहेगा और आसपास के क्षेत्रों में बचाव कार्यों का ध्यान रखेगा, जबकि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को कारवार और उडुपी में तैनात किया गया है.

आईएमडी के अनुसार भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, तटीय कर्नाटक के सभी जिलों में गरज के साथ छीटें पड़ने, या अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के चिक्कमंगलुरु, कोडागु और शिवमोगा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के बेलगावी, धारवाड़, हावेरी, कलबुर्गी और रायचूर और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के हासन जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें