26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को बताया ‘भ्रष्टाचार नाथ’, 50% कमीशन के आरोप का सीएम ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस के '50% कमीशन' के आरोप पर जब एएनआई की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया तो, सीएम चौहान ने कहा, कमलनाथ जी 'भ्रष्टाचार नाथ' हैं. जब छापे मारे गए तो 280 करोड़ रुपए कहां से निकले? जो लोग गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं उन पर कौन भरोसा करेगा?

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियां अभी से चुनाव के लिए कमर कस ली हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच वाद-विवाद भी बढ़ता जा रहा है. इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तगड़ा हमला किया. शिवराज ने कमलनाथ को भ्रष्टाचार का नाथ बताया.

शिवराज ने कमलनाथ पर किया हमला

कांग्रेस के ‘50% कमीशन’ के आरोप पर जब एएनआई की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया तो, सीएम चौहान ने कहा, कमलनाथ जी ‘भ्रष्टाचार नाथ’ हैं. जब छापे मारे गए तो 280 करोड़ रुपए कहां से निकले? जो लोग गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं उन पर कौन भरोसा करेगा?

कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ठेकेदारों के एक पत्र का शेयर किया, जो हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा गया था, जिसमें कथित रूप से 50 प्रतिशत कमीशन मिलने पर ही भुगतान मिलने की बात कही गयी है. कांग्रेस ने उसी पत्र का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला किया और ठेकेदारों के से 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया.

Also Read: Explainer: शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर बीजेपी को भरोसा नहीं? अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे के क्या हैं मायने

50 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाने पर फंसी प्रियंका गांधी

मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप वाले विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इंदौर में प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और अरुण यादव सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) खातों के हैंडलर (खाता चलाने वाला व्यक्ति) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बीजेपी नेता ने की शिकायत

भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की स्थानीय इकाई के संयोजक नीमेष पाठक ने शिकायत की है कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी पत्र सार्वजनिक किया जिसमें ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने की बात लिखी गई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस फर्जी पत्र के आधार पर प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और अरुण यादव सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ‘एक्स’ खातों से भ्रामक पोस्ट किए गए. शिकायत पर शहर के संयोगितागंज पुलिस थाने में अवस्थी के साथ ही प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और अरुण यादव के ‘एक्स’ खातों के हैंडलर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता पाठक का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के झूठे आरोप वाले भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर प्रदेश सरकार और उनकी पार्टी की छवि साजिशन खराब की है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने इस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी सरकार द्वारा ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन लेने के भ्रष्टाचार के खुलासे से बौखला कर कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं के एक्स खातों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि अब भाजपा को लगने लगा है कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. गौतम ने कहा, भाजपा के मन में डर है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर भाजपा की मौजूदा सरकार के राज में हुए अलग-अलग घोटालों का हिसाब जरूर लिया जाएगा.

कमलनाथ की आलोचना पर बीजेपी और कांग्रेस में वाकयुद्ध

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने पूर्ववर्ती कमलनाथ की आलोचना करते हुए इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर राज्य की विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता चौहान ने नीमच जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों कमलनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (दिसंबर 2018 से मार्च 2020) के समय सड़कों की खराब स्थिति पर आलोचनात्मक टिप्पणी की, जिस पर विपक्षी दल की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जतायी गई. चौहान ने कहा था कि आजकल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राज्य में उनके 18 साल के शासन का हिसाब मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा, अरे कमलनाथ, जब आपकी पार्टी सत्ता में थी तो हमें गड्ढों में सड़कें ढूंढनी पड़ती थी. तब ढंग की सड़कें नहीं थीं और आप मुझसे बात कर रहे हैं?

कमलनाथ ने शिवराज पर किया पलटवार

चौहान पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया था, शिवराज जी आपने मेरे लिए कहा, तेरी पार्टी की सरकार थी. और भी शब्द बोले जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था. आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? आपने कुछ दिन पहले मुझे गालियां भी दी थीं. गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता. माना कि आप हार रहे हैं और बुरी तरह हार रहे हैं लेकिन ओछी भाषा का इस्तेमाल करने से क्या हासिल होगा? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह कभी भी चौहान के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कमलनाथ ने कहा, जनता हमारी न्यायाधीश है, वह अच्छे और बुरे का फैसला करेगी और न्याय करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें