Kal Ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों में गोवा, महाराष्ट्र (मुंबई सहित) और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है. खासकर 19 अगस्त को कोंकण, गोवा, मुंबई, मध्य महाराष्ट्र के घाट और गुजरात क्षेत्र में जोरदार वर्षा होगी. वहीं 19 और 20 अगस्त को सौराष्ट्र में बेहद भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अगले दो दिनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में भी तेज से बहुत तेज बारिश की आशंका जताई गई है.
हल्की से मध्यम बारिश लगातार होती रहेगी यहां
मौसम विभाग ने बताया है कि 19 और 20 अगस्त को कोंकण (मुंबई सहित) और गोवा में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना है. मराठवाड़ा में अगले 3 दिन तक ऐसी ही स्थिति रहेगी. 20 अगस्त तक इन इलाकों में 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं हल्की से मध्यम बारिश लगातार जारी रहेगी.
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के अलावा इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 19 अगस्त को तेलंगाना में भी भारी वर्षा की आशंका है. तटीय कर्नाटक में 19 से 21 अगस्त तक जोरदार बारिश हो सकती है. इसी तरह 19 और 20 अगस्त को केरल और माहे में भी भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत में 19 अगस्त तक 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ में अगले 4 दिनों तक बारिश जारी रहेगी. ओडिशा में 19, 22 और 23 अगस्त को वर्षा होने की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 19 से 21 अगस्त तक बारिश होगी। गंगा क्षेत्रीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में 22 और 23 अगस्त को बारिश की आशंका है, जबकि बिहार में 21 से 23 अगस्त तक वर्षा हो सकती है. पश्चिम मध्य प्रदेश में 22-23 अगस्त को और पूर्वी मध्य प्रदेश में 23 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें : Mumbai Rain Alert: मुंबई में बारिश का तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड और राजस्थान के अलावा यहां होगी बारिश
विभाग के अनुसार, 19 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 21 से 23 अगस्त तक वर्षा हो सकती है. अगले 7 दिनों में उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 और 23 अगस्त को भारी वर्षा हो सकती है. दिल्ली में 22 और 23 अगस्त को बारिश होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22-23 अगस्त और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21-23 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 23 और पूर्वी राजस्थान में 20 अगस्त को भी जोरदार वर्षा की आशंका है.

