Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 6 दिन के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. 1 से 2 अक्टूबर तक सौराष्ट्र और कच्छ में भी बारिश होगी. 2 से 4 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 1 से 4 अक्टूबर तक त्रिपुरा में बारिश के आसार हैं. 5 अक्टूबर को पश्चिम मध्य प्रदेश जबकि 4 और 5 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कई जगह हल्की से मध्यम और कुछ जगह भारी बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को सामान्यत: बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबादी होने का अनुमान है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही तेज हवाओं और आंधी के आने का अलर्ट जारी किया है.
पश्चिम बंगाल में लो प्रेशर, हो सकती है भारी बारिश
पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की उम्मीद है, जिसके कारण 2 से 4 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग ने अलर्ट जारी की है कि कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 35-45 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और कुछ समय 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
झारखंड में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने झारखंड के लिए 4 अक्टूबर 2025 तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की, मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 1 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. इसके बाद 2 अक्टूबर को पूर्वी झारखंड, विशेषकर सांताल परगना और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : लो प्रेशर बिगाड़ेगा मौसम, 2 अक्टूबर तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, आया बड़ा अपडेट
असम और मेघालय के अलावा यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर तक असम और मेघालय में बारिश की संभावना है. 2 अक्टूबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और तूफान का पूर्वानुमान है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. 1 से 5 अक्टूबर तक अरुणाचल प्रदेश के कई या कुछ क्षेत्रों में हल्की या मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश के अलावा यहां बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 3 अक्टूबर तक राजस्थान में जबकि 4 व 5 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.

