ePaper

प्रियंका और राहुल गांधी पर कैलाश विजयवर्गीय ने दिया विवादित बयान, मचा हंगामा

26 Sep, 2025 11:40 am
विज्ञापन
Kailash Vijayvargiya Controversial Statement

कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

Kailash Vijayvargiya Controversial Statement : मध्य प्रदेश के शाजापुर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर विदेशी संस्कृति अपनाने का आरोप लगाया जिसका जवाब कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने दिया है.

विज्ञापन

Kailash Vijayvargiya Controversial Statement : मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया जिसके बाद राजनीति गरमा गई. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनमें संस्कृति की कमी है. विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सार्वजनिक जगह पर अपनी बहन प्रियंका गांधी को किस करते हैं, जो सही व्यवहार और संस्कारों के खिलाफ है.

शब्दों की गरिमा बनाए रखनी चाहिए : सुखदेव भगत

इस विवादित बयान पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने प्रतिक्रिया दी. सुखदेव भगत ने कहा कि विजयवर्गीय स्वयं राजनीतिक रूप से असंस्कृत हैं और उन्हें शब्दों की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने बताया कि रिश्तों और स्नेह के सार्वजनिक प्रदर्शन को शायद वह समझ ही नहीं पाते और हर चीज को सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखते हैं. ऐसे बयान देना निंदनीय है और यह मानसिक दुर्बलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राजनीति में गरिमा और समझ जरूरी है.

क्या कहा कैलाश विजयवर्गीय ने?

कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को शाजापुर में एक समारोह के दौरान विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज के प्रतिपक्ष के नेता अपनी बहन को सार्वजनिक रूप से किस कर लेते हैं. उन्होंने पूछा कि क्या किसी ने अपनी बेटी या बहन को ऐसा सार्वजनिक रूप से चुंबन किया है. विजयवर्गीय ने इसे संस्कारों की कमी बताया और कहा कि यह विदेशी संस्कृति का प्रभाव है.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें