11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल का यह व्यक्ति लिख रहा है दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति की स्पीच, पढ़ें भारत के किस शहर से है कनेक्शन

अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन 46 राष्ट्रपति के रूप में पद संभालेंगे. डेमोक्रेट लीडर को शपथ दिलायेंगे यूएस चीफ जस्टिस जॉन रोबार्ट. बाइडन अबतक के अमेरिका राष्ट्रपति बने लोगों से सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण के बाद वह जनता को संबोधित करेंगे.

दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन की स्पीच भारतीय मूल का व्यक्ति लिख रहा है. यह पहली बार है जब किसी भारतीय को राष्ट्रपति की स्पीच लिखने के लिए नियुक्त किया गया है. अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन 46 राष्ट्रपति के रूप में पद संभालेंगे. डेमोक्रेट लीडर को शपथ दिलायेंगे यूएस चीफ जस्टिस जॉन रोबार्ट. बाइडन अबतक के अमेरिका राष्ट्रपति बने लोगों से सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण के बाद वह जनता को संबोधित करेंगे.

बाइडन की स्पीच कई मायनों में अहम होगी. इस स्पीच में वह अमेरिका की बात करेंगे. सभव है कि वह विदेशों के साथ अपने रिश्ते का जिक्र करें. ऐसी सूचना है कि स्पीच का मुख्य मुद्दा इस बार “एकता ” को रखा गया है. यह पूरी स्पीच लगभग 20 से 30 मिनट की होगी. यह स्पीच अमेरिका युनाइट की होगी. इसे ध्यान में रखते हुए पूरी स्पीच तैयार कर रहे हैं. अमेरिका के विनय रेड्डी.

Also Read: इस बार गणतंत्र दिवस पर भी नहीं हो रही है बीटिंग रिट्रीट

विनय रेड्डी का जन्म अमेरिका में ही हुआ है लेकिन वह भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म डेटन, ओहियो में हुआ वहीं पले बढ़े. जब बाइडेन दूसरी बार उप राष्ट्रपति बने थे तो साल 2013 से 2017 में भी वह उनकी स्पीच लिखा करते थे. विनय पहले भारतीय अमेरिकन हैं जिन्हें राष्ट्रपति की स्पीच लिखने के लिए नियुक्त किया गया है.

विनय रेड्डी का जन्म भले ही अमेरिका में हुआ है लेकिन उनका रिश्ता भारत से है. उनके पिता का रिश्ता भारत के तेलंगाना है से. तेलंगाना के पोठरेड्डीपेटा गाँव से है जो करीमनगर जिले में है. हैदराबाद से इस जगह की दूरी लगभग 200 किमी है.

Also Read: राम मंदिर निर्माण में अबतक कितने पैसे जमा हो गये हैं ? पढ़ें किसने कितना दिया दान

खबरों के अनुसार विनय रेड्डी के पिता नारायण रेड्डी साल 1970 में यूएस चले गये. उनका पूरा परिवार इसके बाद वहीं बस गया. नारायण रेड्डी और उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ समय – समय पर भारत आते रहे.

तेलंगाना में वह अपने परिवार वालों से अपनी जड़ों से रिश्ता बनाये रखना चाहते थे. नारायण रेड्डी भले ही अमेरिका में पूरी तरह बस गये हों लेकिन भारत से उनका रिश्ता हमेशा से बना रहा. इस वक्त विनय रेड्डी अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ न्यू योर्क में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें