BSF Jawan PK Sahu: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य और कूटनीतिक तनाव के बीच भारत को एक बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को करीब 20 दिन बाद हिरासत से रिहा कर दिया है. साहू को 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान गलती से सीमा पार करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था.
अटारी बॉर्डर पर हुआ शांतिपूर्ण हस्तांतरण
बीएसएफ के अनुसार 14 मई को सुबह 10:30 बजे साहू को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर के माध्यम से भारत को सौंपा गया. यह हस्तांतरण दोनों देशों के स्थापित प्रोटोकॉल और शांतिपूर्ण संवाद के तहत संपन्न हुआ. बीएसएफ ने पाकिस्तान द्वारा सहयोग दिखाने पर संतोष व्यक्त किया है.
क्या है पूरा मामला?
बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू उस समय पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे. भारत-पाक तनाव के बीच गलती से सीमा पार कर जाने के बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद भारत ने लगातार कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर दबाव बनाकर उनकी वापसी की मांग की.
भारत के पास भी पाकिस्तानी जवान
गौरतलब है कि 3 मई को राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के एक जवान को पकड़ा था. जो सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. सूत्रों का मानना है कि दोनों देशों के बीच इन घटनाओं को लेकर परस्पर रिहाई की रणनीति पर काम हुआ है.
यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को किया बाहर, 24 घंटे में छोड़ना होगा देश
यह भी पढ़ें.. जस्टिस बी आर गवई बने देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश, शपथ लेने समय हुए भावुक