21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क ध्वस्त, 7 आरोपी गिरफ्तार; चीनी स्टार पिस्तौल समेत हथियार बरामद

Jammu Kashmir Terror Module: जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएस) संगठनों के एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो डॉक्टर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में विदेशी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Jammu Kashmir Terror Module: आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. जिसमें आईईडी बनाने की 2900 किलोग्राम सामग्री के अलावा अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

पुलिस और सुरक्षाबलों के खिलाफ पोस्टर चिपकाए गए

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि 19 अक्टूबर को शहर के बनपोरा नौगाम इलाके में विभिन्न स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद के कई पोस्टर चिपके हुए पाए गए, जिनमें पुलिस और सुरक्षाबलों को धमकाने और डराने की बात कही गई थी.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

  1. आरिफ निसार डार उर्फ साहिल निवासी नौगाम, श्रीनगर
  2. यासिर-उल-अशरफ निवासी नौगाम, श्रीनगर
  3. मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद निवासी नौगाम, श्रीनगर
  4. मौलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम) निवासी शोपियां
  5. जमीर अहमद अहंगर उर्फ मुतलाशा, निवासी वाकुरा, गंदेरबल
  6. डॉ मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ मुसैब निवासी कोइल, पुलवामा
  7. डॉ अदील निवासी वानपोरा, कुलगाम

जांच में जो हथियार बरामद हुए उसकी पूरी सूची

i. एक चीनी स्टार पिस्तौल (गोला-बारूद सहित)
ii. एक बेरेटा पिस्तौल (गोला-बारूद सहित)
iii. एक AK 56 राइफल (गोला-बारूद सहित)
iv. एक AK क्रिंकोव राइफल (गोला-बारूद सहित)
V. 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री (विस्फोटक, रसायन, अभिकर्मक, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की चादरें आदि सहित).

अहमद गनी के पास से लगभग 360 किलोग्राम विस्फोटक बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार डॉ मुजम्मिल अहमद गनी के पास से लगभग 360 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है. इस विस्फोटक के अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है. फरीदाबाद स्थित उसके किराए के मकान से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. गनी अल फलाह विश्वविद्यालय में शिक्षक है. 

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel