Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. भारतीय सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में 26 असम राइफल्स, जेकेपी और सीआरपीएफ के एक संयुक्त अभियान के दौरान एलोसा के जंगल के ऊंचे इलाकों में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक आतंकवादी को पकड़ा गया है.
गिरफ्तार आतंकी के पास से युद्ध जैसे सामान बरामद
भारतीय सेना ने बताया कि तलाशी के दौरान गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के पास से युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार के दिन सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा इन दो आतंकवादियों के पास से 2 पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन और 11 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले के लिए मौके की तलाश में थे आतंकी
गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादियों की पहचान तारिक अहमद वानी पुत्र स्वर्गीय बशीर अहमद वानी और इश्फाक अहमद वानी पुत्र अली मोहम्मद के रूप में हुई है. दोनों ही श्रीनगर के ओल्ड एयरफील्ड, रंगरेथ के निवासी बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकवादी हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले करने के लिए लगातार मौके की तलाश में थे. दोनों आतंकियों के खिलाफ रफियाबाद के थाना डांगीवाचा में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच अभी जारी है.