26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तान की साजिश का खुलासा, भारत-पाक सीमा पर मिली 150 मीटर लंबी सुरंग

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ के नीचे सुरंग का पता चला है. शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग का पता लगाया. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया. बताया जाता है कि इन सुरंगों के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की जाती है. वहीं आतंकी गतिविधियों के लिए भी सुरंगों के इस्तेमाल की बात सामने आती रही है. सुरंग का पता लगने के बाद जांच तेज कर दी गई है.

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ के नीचे सुरंग का पता चला है. शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग का पता लगाया. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया. बताया जाता है कि इन सुरंगों के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की जाती है. जबकि, आतंकी गतिविधियों के लिए भी सुरंग के इस्तेमाल की बात सामने आई है. सुरंग का पता लगने के बाद जांच भी तेज कर दी गई है.

बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल के मुताबिक जीरो लाइन से करीब 150 मीटर तक सुरंग बनी हुई है. शुक्रवार को इनपुट मिलने पर सांबा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान टीम को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग की जानकारी मिली. सुरंग के मुंह को बालू भरी बोरी से ढक दिया गया था, जिससे किसी को सुरंग की जानकारी ना मिल सके. करीब 8-10 प्लास्टिक सैंडबैग पर कराची और शकरगढ़ लिखा है. साफ है पाकिस्तान की मिलीभगत से सुरंग बनाई गई है. बड़ी बात यह है सुरंग से नजदीकी पाकिस्तानी सीमा चौकी 400 मीटर दूर है.

बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने बताया मौके पर मिले सैंडबैग के पाकिस्तानी होने के चिन्ह साफ देखे जा सकते हैं, जो यह दिखाता है कि बाकायदा योजना बनाकर सुरंग खोदी गई. इसके लिए इंजीनियर की मदद लिए जाने की संभावना भी है. बिना पाकिस्तानी रेंजर्स समेत दूसरी एजेंसी की सहमति और स्वीकृति के बॉर्डर पर इतनी बड़ी सुरंग बनाने में सफलता नहीं मिलेगी. बीएसएफ आईजी के मुताबिक सुरंग का एक सिरा भारत में और दूसरा पाकिस्तानी सीमा में है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें