23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लाइट में महिला को हुआ लेबर पेन, क्रू मेंबर्स संग दौड़े डॉक्टर, बच्ची की मां ने कही ये बात

Indigo flights, Bangalore to Jaipur, Baby Born: बेंगलुरु से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया है. विमान में सवार गर्भवती महिला को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स उसकी ओर दौड़े.

Indigo flights, Bangalore to Jaipur, Baby Born: बेंगलुरु से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया है. विमान में सवार गर्भवती महिला को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स उसकी ओर दौड़े. वहीं, उसी फ्लाइट में सवार एक डॉक्टर की सहायता से क्रू मेंबर्स ने महिला की डिलीवरी कराई.

जमीन से हजारो फीट की उंचाई पर जन्मे इस बच्चे के आने की खुशी में सभी यात्रियों ने ताली बजाई. वहीं, इंडिगो की तरह से जारी बयान में कहा गया है कि फिलहाल महिला और बच्चे दोनों की हालत स्थिर है. जयपुर पहुंचने पर इंडिगो की ओर से नवजात और उसकी मां का जोरदार स्वागत किया गया. फ्लाइट में डिलीवरी में मदद करने वाले डॉ सुबहाना नाजिर का भी एयरपोर्ट हॉल में स्वागत किया गया. उन्हें, इंडिगो की ओर से थैंक्यू कार्ड भी दिया गया.

ऐसा नहीं है कि उड़ती फ्लाइट्स में किसी महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने की यह कोई पहली घटना है, इससे पहले भी जमीन से हजारों फीट उपर हवाई जहाज में बच्चे की किलकारी गूंज चुकी है. बीते साल 2020 के अक्टूबर महीने में दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की ही फ्लाइट 6E 122 में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. यात्रा के दौरान ही एक महिला को समय से पहले ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

इससे पहले 2017 में भी जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. जेट एयरवेज ने इस घटना को काफी खास मानते हुए बच्चे के लिए लाइफ टाइम फ्री टिकट का ऐलान किया था. इसके अलावा कई बार ऐसे मामले देखने को मिले है जब देश विदेश में किसी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है.

बहरहाल ताजा मामले में दोनों मां और बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है. डिलवरी के समय जहाज में मौजूद डॉक्टर और विमान के क्रू मेंबर ने काफी मदद की. इस मदद के लिए बच्चे की मां और उनके परिजनों ने सभी को धन्यवाद कहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel