41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Indian Oil: इंडियन ऑयल टर्मिनल जसीडीह में लगी आग पर कंपनी ने दिया स्पष्टीकरण, कहा- त्वरित कार्रवाई से सुनिश्चित हुआ सुरक्षा और नियंत्रण

Indian Oil: जसीडीह में इंडियन ऑयल टर्मिनल में आग की घटना पर इंडियनऑयल ने स्पष्टीकरण दिया है. कंपनी ने कहा है कि इंडियन ऑयल सुरक्षा और परिचालन अखंडता के उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. इंडियन ऑयल में सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Indian Oil: झारखंड के जसीडीह में इंडियन ऑयल टर्मिनल में आग की घटना पर इंडियनऑयल ने स्पष्टीकरण दिया है. इंडियन ऑयल ने कहा है कि 18 मार्च, 2025 को जसीडीह में इंडियनऑयल टर्मिनल के नए टैंक ट्रक पार्किंग के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में आग की घटना हुई. प्रभावित क्षेत्र टर्मिनल के लाइसेंस प्राप्त परिसर के बाहर है. धुआं उस क्षेत्र में संग्रहीत सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क बिछाने के लिए उपयोग किए जाने वाले खाली MDPE पाइपों के कारण हुआ, जिसमें आग लग गई. आग के कारणों का पता लगाने के लिए फिलहाल गहन जांच चल रही है.

इंडियन ऑयल की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों ने स्थानीय अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय करके स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की और किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं मिली. आग लगने के समय, टैंक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के अंदर कोई टैंक ट्रक नहीं था. परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इंडियन ऑयल सुरक्षा और परिचालन अखंडता के उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. इंडियनऑयल के नियमित परिचालन अप्रभावित रहते हैं, और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है.

आग ने देखते ही देखते पकड़ लिया था विकराल रूप

बीते मंगलवार को जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया था. हादसे के बाद आस-पास के इलाकों को खाली करा दिया गया था. यहां तक की जसीडीह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को भी वहां से रवाना कर दिया गया था. आग पर काबू पाने में करीब 4 घंटों का समय लगा. राहत की बात यही रही कि हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel