33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Delegation Tour: पाकिस्तान को बेनकाब करने निकला भारत का पहला डेलीगेशन, संजय झा सहित कई सांसद रवाना

Indian Delegation Tour: भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर की वैश्विक जानकारी के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पहल की शुरुआत की है. इस क्रम में जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हुआ है.

Indian Delegation Tour: भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और हाल ही में अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विश्व समुदाय को जागरूक करने की पहल शुरू कर दी है. इस कूटनीतिक मुहिम के तहत भारत से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के विभिन्न हिस्सों की यात्रा पर भेजे जा रहे हैं. इनमें से दो प्रतिनिधिमंडल आज (21 मई 2025) दिल्ली से रवाना हो गए हैं.

संजय झा के नेतृत्व में एशियाई दौरा

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा. इसमें भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार जैसे प्रतिनिधि शामिल हैं. रवाना होते समय संजय झा ने कहा, “आतंकवाद पाकिस्तान की सरकारी नीति बन चुका है. भारत 40 वर्षों से इसका शिकार रहा है. अब समय आ गया है कि हम दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाएं.”

श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में अफ्रीकी जाएगा दूसरा प्रतिनिधिमंडल

शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल यूएई, कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया की यात्रा करेगा. इसमें शामिल प्रमुख सदस्य हैं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, पूर्व सांसद एसएस अहलूवालिया, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा, वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा और पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय. मोदी सरकार के पहल का मकसद पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क, उसके परमाणु ब्लैकमेल और भारत के खिलाफ उसकी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel