20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- जेबकतरों से सावधान!

Rahul Gandhi Tweet on Fuel Prices Hike देश में पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट कर लोगों से कहा कि जेबकतरों से सावधान!

Rahul Gandhi Tweet on Fuel Prices Hike देश में पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट कर लोगों से कहा कि जेबकतरों से सावधान! #TaxExtortion.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में बढ़ोतरी से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जेबकतरों से सावधान! बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर पहली बार 110 रुपए प्रति लीटर के नजदीक पहुंच गए है. वहीं, अगर बात मुंबई की करे तो देश की आर्थिक राजधानी में एक लीटर पेट्रोल के दाम अब 115 रुपए को भी पार कर गए है. जानकार बतातें है कि अगर सरकार ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो पेट्रोल के दाम 120 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच सकते है.

गौरतलब है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़ा है. कोरोना संकट के पूर्व के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में 79 फीसदी की बड़ी वृद्धि हुई है.

सीजीए के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले साल की समान अवधि में यह 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा था. यह अप्रैल से सितंबर 2019 के 95,930 करोड़ रुपये के आंकड़े से 79 फीसदी अधिक है.

Also Read: सीओपी26 शिखर सम्मेलन: बोले पीएम मोदी, भारत समेत अधिकतर विकासशील देशों के लिए जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें