27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

COP26 शिखर सम्मेलन: बोले पीएम मोदी, भारत समेत अधिकतर विकासशील देशों के लिए जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती

PM Narendra Modi At COP26 Glasgow ग्लासगो में आयोजित 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत समेत अधिकतर विकासशील देशों के किसानों के लिए जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है.

PM Narendra Modi At COP26 Glasgow ग्लासगो में आयोजित ‘वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत समेत अधिकतर विकासशील देशों के किसानों के लिए जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में बारिश, बाढ़ और लगातार आ रहे तूफानों से फसल नष्ट हो रही है. पेयजल के स्रोत से लेकर किफायती आवास तक सभी को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लचकदार बनाने की जरूरत है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि जलवायु पर वैश्विक बहस में अडपटेशन को उतना महत्व नहीं मिला है, जितना मिटिगेशन को. ये उन विकासशील देशों के साथ अन्याय है, जो जलवायु परिवर्तन से ज्यादा प्रभावित हैं.

पीएम मोदी ने देश में चलाई जा रही कुछ योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन और उज्जवला जैसी परियोजनाओं से हमारे जरूरतमंद नागरिकों को अनुकूलन लाभ तो मिले ही हैं, उनके जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई पारंपरिक समुदायों में प्रकृति के साथ सामंजस्य के साथ रहने का ज्ञान है. हमारी एडेप्टेशन नीतियों में इन पारंपरिक प्रैक्टिसिस को उचित महत्व मिलना चाहिए. ज्ञान का ये प्रभाव नई पीढ़ी तक भी जाए. इसके लिए इसे स्कूल के सिलेबस में भी जोड़ा जाना चाहिए. लोकल कंडिशन के अनुरूप साइफस्टाइल का संरक्षण भी एडेप्टेशन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हो सकता है.

Also Read: बीजेपी राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी! 5 राज्यों में चुनाव से पहले तैयारी पर होगा मंथन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें