19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India China Tension : भारत और चीन के बीच युद्ध होगा ? जीरो से भी नीचे तापमान में डटे हैं भारत के जवान

क्या भारत और चीन युद्ध (India China Tension) की ओर बढ रहे हैं ? दरअसल दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता हुई जिसके बाद भी पूर्वी लद्दाख (Ladakh) से सेना के हटाने पर कोई सहमति बनती नजर नहीं आ रही है. अब यह लगभग तय हो चुका है कि दोनों ही देशों के सैनिकों एलएसी (LAC) पर डटे रहेंगे.

क्या भारत और चीन युद्ध (India China Tension) की ओर बढ रहे हैं ? दरअसल दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता हुई जिसके बाद भी पूर्वी लद्दाख (Ladakh) से सेना के हटाने पर कोई सहमति बनती नजर नहीं आ रही है. अब यह लगभग तय हो चुका है कि दोनों ही देशों के सैनिकों एलएसी (LAC) पर डटे रहेंगे. यहां जमा देने वाली ठंड के बीच आने वाले कई महीने तक दोनों देशों के सैनिक डटे रहेंगे. पिछले 6 नवंबर को कोर कमांडरों के बीच 8वें दौर की वार्ता के बाद भी अब तक दोनों ही देशों के बीच गतिरोध पूरी तरह से खत्म नहीं हो सका जिससे पिछले सात महीने से जारी तनाव अभी भी बना हुआ है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने इस मामले को लेकर एक खबर प्रकाशित की है. इसमें उसने अपने सूत्र के आधार पर बातचीत का ब्यौरा दिया है. अखबार से बातचीत करते हुए सूत्र ने कहा कि आपसी सहमति से पीछे हटने की शर्तों और कदमों पर सहमति नहीं बन पाई जिससे वार्ता लगभग थम चुकी है. चीन ने अभी तक नौंवे दौर की सैन्‍य वार्ता के लिए कोई तारीख तय नहीं की है. खबरों की मानें तो चीन अभी भी इस बात पर अड़ा हुआ है कि सेना को पीछे हटाने के प्रस्‍ताव को पैंगोंग झील-चूशूल इलाके के दक्षिणी किनारे से लागू किया जाना चाहिए. यहां पर भारतीय सैनिक 29 अगस्‍त से ही रणनीतिक रूप से ड्रैगन पर बढ़त बनाते दिख रहे हैं.

Also Read: राजकोट के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, पांच की झुलस कर मौत, कोरोना संक्रमितों का चल रहा था इलाज

वहीं दूसरी ओर, भारत ने स्पष्ट कहा है कि सैनिकों की वापसी की शुरुआत पैंगोंग झील के उत्‍तरी किनारे से किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि यहां फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक के 8 किमी के इलाके पर चीनी सेना ने मई महीने से ही कब्‍जा जमा रखा है जो दोनों देशों के बीच विवाद का मामला बना हुआ है. इतना ही नहीं फिंगर इलाके में पीछे हटने की दूरी को लेकर भी कुछ मतभेद हैं. इसके अलावा रणनीतिक रूप से बेहद अहम देपसांग के मैदानी इलाके को लेकर भी सवाल दोनों के लिए अहम बना हुआ है.

चीन, भारत में ‘स्पष्ट, गहन संवाद’ : इधर पीटीआई की खबर के अनुसार चीन और भारत मौजूदा गतिरोध के समाधान के लिए आठ दौर की वार्ता के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों से सैनिकों की वापसी के लिये “स्पष्ट, समन्वित और गहन संवाद” बरकरार रख रहे हैं. चीनी सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आपको बता दें कि चीनी और भारतीय सेनाओं ने मई में शुरू हुए सैन्य गतिरोध को दूर करने के लिये छह नवंबर को कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत की थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें