23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India-China Standoff: LAC पर कड़ाके की ठंड के आगे चीनी पस्त, रोजाना सैनिक बदलने पर मजबूर ड्रैगन, भारतीय जवान वहीं डटे

India-China Standoff: पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच पिछले सात महीने से जारी तनाव अभी भी बरकार है. यहां जमा देने वाली ठंड के बीच आने वाले भारतीय जवान कई महीने से डटे हुए हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि कड़ाके की ठंड में चीनी सैनिकों के हौसले पस्त होने लगे हैं.

India-China Standoff: पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच पिछले सात महीने से जारी तनाव अभी भी बरकार है. यहां जमा देने वाली ठंड के बीच भारतीय जवान कई महीने से डटे हुए हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि कड़ाके की ठंड में चीनी सैनिकों के हौसले पस्त होने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक फॉरवर्ड पोजिशनों पर चीन अपने सैनिक को हर रोज बदल रहा है.

जानकारी के मुताबिक चीन पूर्वी लद्दाख सीमा के फॉरवर्ड पोजिशनों पर अपने सैनिक को हर रोज बदल रहा है. वहीं भारत के जवान उन्हीं लोकेशंस पर काफी लंबे वक्त तक टिक रहे हैं. बता दें कि भारतीय सेना की टुकड़ियाँ वहां पड़ रही कड़ाके की सर्दियों में भी डटे हुए हैं, क्योंकि उनमें से अधिकांश पश्चिमी लद्दाख और सियाचिन ग्लेशियर जैसे ऊंचाई वाले स्थानों में अत्यधिक तापमान में काम करने के आदी हैं. सर्दी शुरू होने और तापमान के कम से कम – 30 डिग्री सेल्सियस से कम होने के साथ चीनी सैनिकों की स्थिति खराब हो गई है.

Also Read: UP Film City: यूपी में ‘फिल्म सिटी’ को लेकर तकरार जारी, अब महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष ने कहा- मुंबई से इसे कोई दूर नहीं ले जा सकता

बता दें कि पिछले 6 नवंबर को कोर कमांडरों के बीच 8वें दौर की वार्ता के बाद भी अब तक दोनों ही देशों के बीच गतिरोध पूरी तरह से खत्म नहीं हो सका जिससे पिछले सात महीने से जारी तनाव अभी भी बना हुआ है. आपको बता दें कि यहां फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक के 8 किमी के इलाके पर चीनी सेना ने मई महीने से ही कब्‍जा जमा रखा है जो दोनों देशों के बीच विवाद का मामला बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें