22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IMD Forecast : पहाड़ों पर बर्फबारी, 8 अक्टूबर से 5 डिग्री तक गिरेगा तापमान, उत्तर भारत के लोग ठंड से अब कांपेंगे

IMD Forecast: उत्तर भारत में मानसून के बाद मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. हिमालय के इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या दी गई जानकारी.

IMD Forecast: भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 8 अक्टूबर से तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती सर्कुलेशन एक्टिव है. इसके कारण इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इस बदलाव से मौसम ठंडा होगा.

दिल्ली–एनसीआर में गिरेगा पारा

दिल्ली–एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. लगातार बारिश के चलते दिल्ली का तापमान काफी गिरने लगा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय सामान्य से आठ डिग्री कम है. अक्टूबर में यह पिछले साल 17 अक्टूबर को 26.2 डिग्री दर्ज होने के बाद सबसे कम अधिकतम तापमान है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्ण कुमार मिश्रा के अनुसार, 8 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहली बर्फबारी

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल और कुमाऊं के क्षेत्रों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली और मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई. अक्टूबर में ही यह सीजन की पहली बर्फबारी है. राज्य के निचले इलाकों में भी बारिश हो रही है. कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में ठंड का मौसम शुरू हो गया है और तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है.

हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लाहौल और स्पीति जिले के गोंधला और केलोंग में क्रमशः पांच और चार सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश भी हुई. शिमला मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, अगले दो दिन तक राज्य में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक 4,000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है.

यह भी पढ़ें : Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट, 8 अक्टूबर के बाद अचानक गिरेगा तापमान

कश्मीर में तापमान में बड़ी गिरावट

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण सोमवार को घाटी में दिन के तापमान में भारी गिरावट आई. अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफरवत, ज़ोजिला दर्रा, कुपवाड़ा के बंगस, गुरेज घाटी के राजदान दर्रा और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. सोमवार को घाटी में दिन का तापमान लगभग 10 डिग्री तक गिर गया. शहर का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह 22.6 डिग्री था. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में घाटी में बारिश होने का अनुमान भी जताया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel