Illegal Immigrants : 116 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान शनिवार देर रात पंजाब के अमृतसर में उतरा. यह अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्वासित भारतीयों का दूसरा जत्था था. न्यूज एजेंसी पीटीआई बताया कि सी-17 विमान निर्धारित समय से करीब 90 मिनट देरी से रात करीब 11.35 बजे अमृतसर में उतरा. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि निर्वासित लोगों के शरीर में बेड़ियां थीं या नहीं. 5 फरवरी को अवैध प्रवासियों के पहले जत्थे को वापस भेजे जाने के बाद, पंजाब के अधिकांश निर्वासितों ने कहा था कि वे अपने परिवारों के लिए बेहतर जीवन की खातिर अमेरिका जाना चाहते हैं. हालांकि, उनके सपने तब टूट गए जब उन्हें अमेरिकी सीमा पर पकड़ लिया गया और बेड़ियों में जकड़कर वापस भेज दिया गया.
रविवार को तीसरा विमान अमृतसर में उतरने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (16 फरवरी) को 157 भारतीय निर्वासितों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर में उतरने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि पहले ऐसी खबरें थीं कि विमान में 119 प्रवासी सवार होंगे, लेकिन अब यात्रियों की अपडेट सूची के अनुसार दूसरे जत्थे में निर्वासित लोगों की संख्या 116 है. सूत्रों के मुताबिक निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक लोग शामिल हैं. अधिकतर निर्वासित लोग 18 से 30 वर्ष की उम्र के हैं. कुछ निर्वासितों के परिवार वाले उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें : Illegal Indian Migration: 119 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा अमेरिका का सैन्य विमान
ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया
निर्वासित लोगों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कृषि भूमि और मवेशियों को गिरवी रखकर पैसे जमा किए थे. उज्ज्वल भविष्य के लिए इन्हें विदेश भेजा था. होशियारपुर जिले के टांडा क्षेत्र के कुराला कलां गांव निवासी दलजीत सिंह के परिवार ने कहा कि एक ट्रैवल एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की. दलजीत की पत्नी कमलप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति को ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया, जिसने उन्हें अमेरिका के लिए सीधी उड़ान का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उन्हें अवैध तरीके वहां पहुंचा दिया.