Illegal Immigrants : अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा. यह दूसरी बार है, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के वाले से खबर है कि विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर उतर सकता है. निर्वासित किए गए लोगों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33 , गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो नागरिक शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक नागरिक को विमान में लाया जा रहा है.
104 ‘‘अवैध प्रवासियों’’ को पहले भेजा जा चुका है भारत
अमेरिका से निर्वासित लोगों को लाने वाले तीसरे विमान के 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 ‘‘अवैध प्रवासियों’’ को लेकर अमृतसर पहुंचा था. ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को भारत निर्वासित किया.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात के दौरान भारतीयों के पैरों में बेड़ियां डाल रहे होंगे, किसने कहा जानें
पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने का प्रयास : भगवंत मान
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विमान के अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने पर सवाल उठाए हैं. ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को लेकर एक और विमान के अमृतसर हवाई अड्डे पर आने की संभावना पर उन्होंने सवाल उठाया. मान ने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी नीत केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है. वह पंजाब को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक साजिश के तहत वे पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा हैं.’’
सरकार की विदेश नीति विफल : सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ”पिछली बार आए अधिकतर निर्वासित लोग गुजराती थे. हम यह जरूर पूछेंगे कि विमान अमृतसर में क्यों उतरा, गुजरात में क्यों नहीं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला अमेरिकी राष्ट्रपति के समक्ष नहीं उठाया. सरकार की विदेश नीति विफल रही है.”