11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hypersonic Missile : लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें खासियत

Hypersonic Missile : भारत ने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी.

Hypersonic Missile : भारत ने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट किया, जो सफल रहा. इसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का टेस्ट किया गया. उन्होंने मिसाइल टेस्ट को एक ऐतिहासिक पल करार दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा देश उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास ऐसी टेक्नोलॉजी मौजूद है. रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.

जानें हाइपरसोनिक मिसाइल की खास बातें

  1. हाइपरसोनिक मिसाइल 5 मैक यानी 6174 किमी/घंटा से अधिक गति से टारगेट की ओर बढ़ता है.
  2. मिसाइल की गति के कारण उनका पता लगाना और रोकना चुनौतीपूर्ण है.
  3. इससे भारत की सैन्य क्षमता और मजबूत हुई है.

Read Also : Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस कर रहा है हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला! कीव में 228 लोगों की मौत

रक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों की मानें तो, हाइपरसोनिक मिसाइल पिछले करीब चार दशकों की सबसे आधुनिक मिसाइल टेक्नोलॉजी है. इसके तहत पहले एक व्हीकल मिसाइल को अंतरिक्ष में लेकर जाया जाता है. इसके बाद मिसाइल इतनी तेजी से टारगेट की ओर बढ़ती हैं कि एंटी मिसाइल सिस्टम इन्हें ट्रैक करके नष्ट नहीं कर पाते.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel