11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस कर रहा है हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला! कीव में 228 लोगों की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच बीते 25 दिनों से चल रही जंग अभी भी जारी है. हर दिन रूस के हमलों में तेजी आ रही है. रूसी हमलों में यूक्रेन के सुंदर शहर तबाह और बर्बाद हो रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच बीते 25 दिनों से चल रही जंग अभी भी जारी है. हर दिन रूस के हमलों में तेजी आ रही है. रूसी हमलों में यूक्रेन के सुंदर शहर तबाह और बर्बाद हो रहे हैं. वहीं, मिसाइलों और रॉकेट हमलों में आम लोगों की भी जान जा रही है. वहीं खबर है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ अब हाइपरसोनिक मिसाइलों से भी हमला कर रहा है.

रूस कर रहा है हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला: रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार गहराता जा रहा है. युद्ध 25वें दिन भी जारी है. इस बीच यूक्रेन के शहरों पर रूस के हमलों में लगातार तेजी आती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ने रूस ने यूक्रेन के खिलाफ पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. रूस ने किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. इधर, यूक्रेन ने मॉस्को को चेतावनी दी है कि आने वाली पीढ़ियां युद्ध के परिणाम भुगतेंगी.

हमलों में जा रही है नागरिकों की जान: यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी हमलों में सैकड़ों यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई है. यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमलों में यूक्रेन के 800 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है. अकेले कीव में अब तक 228 लोगों की मौत की बात कही जा रही है. वहीं, यूएन का दावा है कि रूस के हमलों के बाद अबतक यूक्रेन से 65 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं.

भविष्य में भी बना रहेगा खतरा: इधर यूक्रेन का कहना है कि रूस के ऐसे बम और मिसाइल जो गिरकर नहीं फटे उन्हें नष्ट करना आने वाले समय के लिए बड़ी चुनौती होंगी. यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्तिरिस्की ने कहा है कि, बम-गोला और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने में सालों लगेंगे. मोनास्तिरिस्की ने कहा कि यूक्रेन पर रूस ने बड़ी संख्या में बम-गोले बरसाए गए हैं. इनमें से कई बम नहीं फटे. उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे दबे ऐसे हथियार आने वाले समय में बड़ा खतरा है.

चीन को चेतावनी: उधर, अमेरिका ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर चीन रूस की मदद करता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर डेढ़ घंटे से ज्यादा देर बातचीत की. इस दौरान बाइडेन के रूस पर लगे प्रतिबंधों की जानकारी दी. साथ ही साफ कर दिया की चीन रूस की कोई मदद नहीं करे.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel