25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान में उड़ान का खर्च 1000 करोड़ कैसे बचाएगी सरकार? जानिए क्या है योजना…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना से लड़ाई में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज चौथे दिन भी कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिसमें उन्होंने हवाई यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया है.वित्त मंत्री ने बताया की सरकार एयरस्पेस बढ़ाने पर काम करेगी जिससे आमदनी बढ़ेगी साथ ही समय और ईधन की बचत भी होगा.मंत्री ने बताया इससे 1 हजार करोड़ का फायदा होगा.आइये जानते है किस तरीके से आसमान में उड़ान का खर्च बचाएगी सरकार

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना से लड़ाई में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज चौथे दिन भी कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिसमें उन्होंने हवाई यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया है.वित्त मंत्री ने बताया की सरकार एयरस्पेस बढ़ाने पर काम करेगी जिससे आमदनी बढ़ेगी साथ ही समय और ईधन की बचत भी होगा.मंत्री ने बताया इससे 1 हजार करोड़ का फायदा होगा.आइये जानते है किस तरीके से आसमान में उड़ान का खर्च बचाएगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के मुताबिक सबसे पहले 6 एयरपोर्ट की नीलामी की जाएगी, नीलामी का ये काम एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया के द्वारा किया जाएगा.इसके साथ ही एयरलाइंस की लागत कम करने पर जोर देंगे और यात्रा को सरल और सुगम बनाने पर काम किया जाएगा. जिससे समय और ईधन की बचत होगी और इससे इस क्षेत्र में 1 हजार करोड़ का फायदा होगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि निजी भागीदारी के लिये छह और हवाई अड्डों की नीलामी की जायेगी. इसके अलावा, पहले और दूसरे दौर में नीलाम किये गये 12 हवाई अड्डों में निजी कंपनियों के द्वारा 13,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जायेगा.उन्होंने यह भी कहा कि विमानों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) के लिये कर व्यवस्था को युक्तिसंगत बनाया गया है.उन्होंने कहा कि विमानन कल-पुर्जों की मरम्मत और एयरफ्रेम रख-रखाव क्षेत्र के तीन साल में 800 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें