28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में ICCC समेत कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

आईसीसीसी को सेवाओं और डेटा विश्लेषण की प्रभावी निगरानी के लिए पानी, बिजली, सीवेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन, ई-गवर्नेंस, पार्किंग और सार्वजनिक-बाइक साझाकरण सहित प्रमुख नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत किया गया है.

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में अत्याधुनिक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. अमित शाह ने वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रावास प्रखंड, पुलिस कर्मियों के लिए 240 आवास निर्माण परियोजना और एक बस डिपो-सह-कार्यशाला की भी आधारशिला रखी. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी मौजूद थे.

2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये

आईसीसीसी (Integrated Command and Control Centre) परियोजना के तहत यातायात उल्लंघन पर नजर रखने के लिए चंडीगढ़ में 2,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. आईसीसीसी को सेवाओं और डेटा विश्लेषण की प्रभावी निगरानी के लिए पानी, बिजली, सीवेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन, ई-गवर्नेंस, पार्किंग और सार्वजनिक-बाइक साझाकरण सहित प्रमुख नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत किया गया है.

कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें चंडीगढ़ आवास बोर्ड (Chandigarh Housing Board) का एक नया कार्यालय भवन, दो सरकारी स्कूल और एक पार्क शामिल हैं. इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ (Chandigarh) देश के सबसे ज्यादा विकसित शहरों में एक है. इस इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बाद केंद्रशासित प्रदेश में सिटिजन सर्विसेज, सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की बेहतर निगरानी की जा सकेगी.

Also Read: पंजाब में मतदान से पहले बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, चंडीगढ़ के डीएसपी ने किया मानहानि का मुकदमा

चंडीगढ़ प्रशासन को अमित शाह ने दी बधाई

श्री शाह ने कहा कि नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) में बीजेपी को फिर से एक बार सेवा करने मौका दिया है. चंडीगढ़ आधुनिक विश्व के इतिहास में नियोजित शहरों की श्रेणी में सबसे विकसित शहर है. मैं चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) को बधाई देता हूं कि उन्होंने चंडीगढ़ में बदलाव के साथ चलने का क्रम बनाया है.

Also Read: गंदे नाले में भी कोरोना वायरस! चंडीगढ़ में सीवेज के नमूनों में मिला संक्रमण, RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें