36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीने में दर्द के बाद गृहमंत्री अमित शाह की तबीयत अचानक खराब, एम्स में भर्ती

amit shah news, aiims delh, coronavirus latest news : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सीने में दर्द के बाद गृहमंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया.

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सीने में दर्द के बाद गृहमंत्री शाह को एम्स में भर्ती कराया गया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह देर रात भर्ती कराया गया. उनका इलाज एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हो रही है. बता दें कि बीते दिनों ही शाह का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया था

सीने में दर्द की शिकायत- बताया जा रहा है कि कल शाम अचानक गृहमंत्री के सीने में दर्द उठा. वहीं उन्हें हल्की बुखार भी आई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.

तीन दिन पहले कोरोना को हराकर लौटे थे घर- बता दें कि अमित शाह तीन दिन पहले ही कोरोना वायरस से निगेटिव होकर घर लौटे थे. अमित शाह 15 अगस्त के मौके पर अपने आवास पर ध्वजारोहण भी किया था. वहीं शाह अभी होम कोरेंटिन पर ही थे.

शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट– मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री के एम्स भर्ती पर ट्वीट किया है. चौहान ने लिखा, ‘अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ हों और देश की सेवा में पुनः पुरानी ऊर्जा के साथ जुट जाएं. मेरी और देश की शुभकामनाएं आपके साथ हैं.’

Also Read: Breaking News : गृहमंत्री अमित शाह एम्स में भरती, निदेशक की देखरेख में हो रहा इलाज

एम्स ने जारी किया बयान- अमित शाह के भर्ती होने पर एम्स ने आधिकारिक बयान जारी किया है. अपने बयान में एम्स ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को पोस्ट कोरोना इलाज के लिए भर्ती किया गया है. उनकी स्थिति अभी ठीक है. 3-4 दिन से उन्हें बदन दर्द से संबंधित शिकायतें थीं.

Posted By : Avinish Kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें