31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Pradesh Weather: बर्फबारी का आनंद उठाकर लौटते समय बुरे फंसे पर्यटक, गाड़ी में ही रात बितानी पड़ी

Himachal Pradesh Weather: बर्फबारी देखने का शौक पर्यटकों के लिए उस समय आफत का सबब बन गया. जब खज्जियार से वापस डलहौजी जाते समय उनके करीब 40 वाहन बर्फ के बीच खजरोट नाले में फंस गए.

कुल्लू (हिमाचल) : बर्फबारी देखने के शौक में गए करीब 400 पर्यटकों के वाहन रविवार देर शाम हुए हिमपात में हामटा व जलोड़ी दर्रा में फंस गए. पता चलने पर पुलिस ने कड़ाके के ठंड में देर रात से बचाव अभियान चलाकर उन्हें सुरक्षित निकाला. दोनों जगह पुलिस ने होटलियरों, टैक्सी यूनयिन अग्निशमन विभाग के साथ स्थानीय लोगों की मदद भी ली.

बताया जा रहा है कि कुछेक सैलानियों ने हामटा में अपनी गाड़ी में ही रात बिताई. हामटा व जलोड़ी दर्रा में करीब छह घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में दोनों जगह से करीब 400 से अधिक सैलानियों को निकाला गया. रेस्क्यू अभियान देर रात तीन बजे तक चला. हालांकि प्रशासन ने फोर बाई फोर वाहनों के साथ पहुंचकर कई सैलानियों को पैदल निकाला है. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि सैलानी सुरक्षित मौसम में ही सैर सपाटे को निकलें. उन्होंने कहा कि हामटा व जलोड़ी में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

उधर, बर्फबारी देखने का शौक पर्यटकों के लिए उस समय आफत का सबब बन गया. जब खज्जियार से वापस डलहौजी जाते समय उनके करीब 40 वाहन बर्फ के बीच खजरोट नाले में फंस गए. पुलिस और स्थानीय लोगों ने रात पर रेस्कयू करके पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. कुछ पर्यटकों को लक्कड़मंडी तो कुछ को डलहौजी सुरक्षित पहुंचाया गया. रविवार शाम छह बजे जब पर्यटन स्थल खज्जियार में बर्फबारी शुरू हुई तो पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया. सात बजे जब डलहौजी में ठहरे पर्यटक गाडियों में सवार होकर वापस लौटने लगे तो लक्कडमंडी के पास उपरोक्त नाले में बर्फ के बीच उनके वाहन फंस गए. पुलिस के अलावा आर्मी जवान भी वहां पहुंच गए. देर रात तक पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए रेस्कयू चलता रहा.

Also Read: Weather in New Year 2022: नये साल का मजा किरकिरा करेगी बारिश! जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

सोमवार को सुबह पर्यटकों के वाहनों को वहां से‌ निकालने के लिए एसडीएम डलहौजी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने खज्जियार-लक्कडमंडी मार्ग पर पर्यटकों के चालीस वाहन फंसे थे. पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए रात भर रेस्कयू अभियान चला. खराब मौसम में लोगों को बर्फबारी प्रभावित ईलाकों में वाहन लेकर नहीं जाने की हिदायत दी गई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें