High Power Demography Mission: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश में रह रहे घुसपैठियों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है और एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं.
नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे घुसपैठिए
पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं, बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. यह देश इसे कभी सहन नहीं करेगा.
डेमोग्राफी के दबलाव से देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में डेमोग्राफी में बदलाव से देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा होता है और इससे सामाजिक तनाव भी बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी देश अपने देश को दूसरों के हवाले नहीं कर सकता है. हमारे पूर्वजों ने त्याग और बलिदान से यह आजादी पाई है, हमें इसे सुरक्षित रखना होगा.
घुसपैठियों के खिलाफ मिशन की शुरुआत
पीएम मोदी ने लाल किले से घोषणा की कि सरकार ने हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है, जिससे इस खतरे का प्रभावी तरीके से मुकाबला किया जा सके.

