26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 14 राज्यों में 16 मार्च तक भारी बारिश, आंधी-तूफान का अनुमान

Heavy To Very Heavy Rainfall: देश में इस समय होली का उत्सव धुमधाम से मनाई जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जो अपडेट दिया है, उसमें होली के रंग में भंग पड़ता दिख रहा है. देश के 14 राज्यों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.

Heavy To Very Heavy Rainfall: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के 14 राज्यों में आने वाले 3 दिन भारी बारिश हो सकती है. जबकि कुछ हिस्सों में बर्फबारी का भी अनुमान है. हालांकि कई राज्यों में हिट वेब की संभावना जताई गई है.

होली में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने होली को लेकर पूर्वानुमान लगाया है. जिसके अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 14 मार्च को हल्की वर्षा की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. उत्तर पूर्व भारत के शेष हिस्सों और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की, मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

इन राज्यों में हल्की से भारी बारिश की संभावना

  • जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च तक हल्की, मध्यम वर्षा और बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
  • उत्तराखंड में भी 16 मार्च तक हल्की, मध्यम वर्षा और बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. उसके बाद गतिविधि में गिरावट आने की संभावना है.
  • पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी अगले 16 मार्च तक हल्की और मध्यम वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 मार्च को इन गतिविधियों में कमी आने का अनुमान है.
  • जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 14 और 15 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
  • हिमाचल प्रदेश में 15 और 16 मार्च को और उत्तराखंड में 16 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
  • अरुणाचल प्रदेश में 17 मार्च तक हल्की मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
  • असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 मार्च के दौरान हल्की वर्षा और बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली, झंझावात की संभावना है. जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है.
  • अरुणाचल प्रदेश में 14 मार्च और 17 से 17 मार्च को भारी बर्षा और बर्फबारी की संभावना है. उत्तर-पूर्व और केंद्रीय असम में भी बारिश की संभावना है.
  • उत्तर पूर्व और केंद्रीय असम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में 14 मार्च को ओला गिरने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें