Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का अनुमान है कि गुजरात और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर-लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
24 घंटे में कई इलाकों में तेज बारिश
मौसमी सिस्टम में बदलाव के कारण उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण दक्षिणी राजस्थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात में एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. मौसमी सिस्टम के कारण 7 सितंबर तक गुजरात और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक 21 सेमी तक भारी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. कश्मीर, पंजाब, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, ओडिशा, तेलंगाना और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भी तेज बारिश हुई.
राजस्थान में मूसलाधार बारिश की संभावना
राजस्थान के अनेक भागों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने रविवार को अनेक जगह मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन में बदल गया है और दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के गुजरात क्षेत्र के ऊपर स्थित है. इसके असर से पिछले 24 घंटों में दक्षिण राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई है. सर्वाधिक बारिश सांचौर, जालौर में 210 मिलीमीटर दर्ज की गई. मौसम केंद्र के अनुसार आज रविवार को भी जालौर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर व आसपास के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.आईएमडी ने रविवार को दिन में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
11 सितंबर तक पूर्वी और मध्य भारत में भयंकर बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. 8 से 10 सितंबर के दौरान बिहार, 9 और 10 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 10 और 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
असम और मेघालय में भारी बारिश
7 सितंबर, 10 और 11 सितंबर को असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 7 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है. 7 से 9 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 8 से 10 को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में तेज हवा चलने की संभावना है.

