Heavy Rain Cold Wave Warning: मौसम विभाग के अनुसार 11 नवंबर को केरल और माहे में, 11 से 14 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है.
14 नवंबर तक मध्य प्रदेश में भीषण शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. जबकि 11 से 14 नवंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, 13 और 14 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर की संभावना है.
11 और 12 नवंबर को झारखंड और ओडिशा में शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 11 से 14 नवंबर के दौरान छत्तीसगढ़, 11 और 12 नवंबर को ओडिशा-झारखंड में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
11 और 12 नवंबर को दिल्ली, उत्तर प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार 11 और 12 नवंबर के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. जबकि अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

