Heavy Rain In Pune: पुणे में सोमवार को हुई अचानक भारी बारिश ने शहर के हालात बिगाड़ दिया. महज एक घंटे की तेज बारिश ने पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. एयरपोर्ट के सभी गेट जलमग्न हो गए. जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के निकास द्वार के पास चैंबर पूरी तरह से भर गया है और वहां जलभराव की स्थिति बन गई है.
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
पुणे के लोहगांव क्षेत्र में सोमवार रात 9:45 बजे तक 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो शहर में सबसे अधिक थी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले कई दिनों तक 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी रहेगी. 20 मई को भारी बारिश और 21 से 25 मई तक दोपहर व शाम के समय हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया गया है.
Pune Airport witnessed massive waterlogging on Tuesday after a heavy downpour in the city. Within just one hour of the rain, the entire airport was flooded, causing severe inconvenience to the passengers @aaipunairport pic.twitter.com/BqvV0nSosT
— Pune First (@Pune_First) May 20, 2025
महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 से 25 मई तक महाराष्ट्र के कोंकण और मध्य क्षेत्रों में व्यापक बारिश की चेतावनी दी है. नासिक, पुणे, अहिल्यानगर, कोल्हापुर और सतारा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि मुंबई के लिए येलो अलर्ट और अहमदनगर, सोलापुर, उस्मानाबाद के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. रत्नागिरी में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.