33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश और मचाएगी कोहराम! आधे भारत में मौसम विभाग का अलर्ट

Heavy Rain Alert: देशभर में मौसम इस वक्त करवट ले रहा है. कई राज्यों में बारिश से लोग बेहाल हो रहे हैं. बिहार से लेकर दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Heavy Rain Alert: देशभर में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. भीषण गर्मी से परेशान उत्तर भारत के लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते हालात चिंताजनक हो गए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में आंधी और बारिश के आसार हैं, जबकि राजस्थान में फिलहाल लू से राहत की उम्मीद नहीं है.

दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश का अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर में अगले कुछ दिनों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में नमी बढ़ने और हवाओं के रुख में बदलाव के चलते 23 से 25 मई के बीच कुछ क्षेत्रों में बादल छाने और हल्की वर्षा के आसार हैं. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

यूपी में 23 से 26 मई तक बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 23 से 26 मई तक बारिश की संभावना जताई है.बारिश से प्रभावित होने वाले प्रमुख जिले बाराबंकी, गोंडा, प्रयागराज, मीरजापुर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया इन जिलों में बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

हरियाणा और पंजाब में भी राहत की उम्मीद

हरियाणा और पंजाब में भी मौसम विभाग ने बादल छाने और बारिश की संभावना जताई है. इससे इन इलाकों में लू से राहत मिलेगी और रात का तापमान भी कुछ हद तक गिर सकता है.

राजस्थान में लू का कहर जारी

राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर जैसे इलाकों में अभी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. तापमान कई इलाकों में 45 डिग्री से ऊपर जा रहा है और अगले कुछ दिनों में भी यहां गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

बिहार में बारिश की चेतावनी

बिहार के कई जिलों में भी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. इससे वहां के तापमान में गिरावट आ सकती है और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

दक्षिण भारत में भारी बारिश से हालात बिगड़े

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर जलभराव हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थित बन गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री ने हालात का जायज़ा लिया है और बताया कि अब तक 70 प्रतिशत इलाकों में जलनिकासी का काम पूरा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel