ePaper

Kal ka Mausam : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, शीतलहर को लेकर भी IMD का अलर्ट

3 Dec, 2025 2:33 pm
विज्ञापन
Weather Forecast Tomorrow

4 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Photo: PTI)

Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 3 दिसंबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जानें 4 दिसंबर के मौसम को लेकर विभाग की ओर से क्या दी गई जानकारी.

विज्ञापन

Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 4 और 5 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में, 4 से 6 दिसंबर तक उत्तर राजस्थान में जबकि 6 व 7 दिसंबर को झारखंड में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं, 3 दिसंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि उत्तरी तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, 4 और 5 दिसंबर को भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

विभाग के अनुसार, केरल में 3 दिसंबर को अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 4 दिसंबर को भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 3 और 4 दिसंबर को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

बिहार में अभी शीतलहर की स्थिति नहीं बनेगी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले दो दिनों तक बिहार के कई इलाकों में सुबह और शाम को कोहरा छाया रह सकता है. अभी शीतलहर की स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान लगातार गिरता रहेगा. पछुआ हवा करीब 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है, जिससे ठंड और तेज महसूस होगी.

झारखंड में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान गिरेगा

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, झारखंड में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यानी राज्य में ठंड और बढ़ेगी. सुबह के समय कोहरा पड़ेगा और शीतलहरी चल सकती है. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर भी झारखंड के मौसम पर पड़ने की संभावना है. विभाग ने बताया कि सात दिसंबर से आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है दिल्ली का

दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. आईएमडी ने हल्के कोहरे का अनुमान जताया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 3.1 डिग्री कम है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. सुगह में हल्का धुंध छाया रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में भी गिरेगा पारा

अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान रात का तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद वहां भी तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

इन इलाकों का गिरेगा पारा

अगले तीन दिनों में मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है. इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद के तीन दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें