Heavy Rain Alert: आधे से ज्यादा भारत में आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान ने अनुमान जाहिर किया है कि 18 से लेकर 24 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग से सटे उत्तर-पश्चिम क्षेत्र, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों पर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है. इसके कारण कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई अन्य राज्यों में भारी से अत्यधिक बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के कई हिस्सों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई इलाके, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जोरदार बारिश की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक अगले सात दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार समेत कई और राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.


