25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Health: रांची में कल से शुरू होगा  220 बिस्तरों वाले आधुनिक ईएसआईसी अस्पताल

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में 220 बिस्तरों वाले नव विकसित ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. यह अत्याधुनिक अस्पताल झारखंड राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा वितरण को मजबूत करने में मददगार होगा. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा के अलावा विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Health: केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य सुविधा को आम लोगों की पहुंच तक सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अन्य बुनियादी स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति देने का काम किया जा रहा है. देश में मेडिकल सीट की संख्या बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज में मौजूद सुविधाओं को अपग्रेड करने का काम हो रहा है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में 220 बिस्तरों वाले नव विकसित ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

यह अत्याधुनिक अस्पताल झारखंड राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा वितरण को मजबूत करने में मददगार होगा. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा के अलावा विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. 

पांच लाख से अधिक लोगों को मिलेगा फायदा

कार्यक्रम के दौरान मांडविया ईएसआई लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे और उन्हें नकद लाभ प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे. साथ ही अस्पताल के निर्माण में शामिल श्रमिकों को भी सम्मानित करेंगे. इस आधुनिक अस्पताल से 5 लाख से अधिक बीमित व्यक्तियों (आईपी) और उनके आश्रितों को लाभ मिलने की उम्मीद है. अस्पताल परिसर में एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार अतिरिक्त मंजिलें हैं, जो 7.9 एकड़ के परिसर में फैली हुई हैं. नयी इमारत का निर्माण 99.06 करोड़ की लागत से किया गया है और यह 17559 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है. यह 4 मंजिला इमारत है जिसमें 3 आधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के अलावा एक अतिरिक्त ऑपरेशन थियेटर (ओटी) है. इसमें 34 वार्ड और 6 आइसोलेशन वार्ड, 40 ओपीडी कमरे और सभी डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह है.



स्थानीय नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवा की पहुंच होगी सुनिश्चित


नामकुम में ईएसआईसी अस्पताल की स्थापना मूल रूप से 1987 में हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों और उनके परिवारों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था. चार दशकों के दौरान इस अस्पताल ने रांची और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक श्रमिकों की स्वास्थ्य सेवा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम किया. 
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जून 2018 में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी और निर्माण का काम 31 मई 2018 को शुरू हुआ जो अब पूरा हो चुका है. अब इस अस्पताल को 220 बिस्तरों वाले अस्पताल में बदल दिया गया है. यही नहीं ईएसआई कॉर्पोरेशन ने अक्टूबर 2024 में 50 एमबीबीएस सीटों वाले एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को भी मंजूरी दी, जिसके जल्द शुरू होने की संभावना है. 


अस्पताल में सामान्य चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग और दंत चिकित्सा जैसे आवश्यक विभागों के साथ-साथ विभिन्न सहायक सेवाएं भी उपलब्ध हैं. यह बाह्य रोगी (ओपीडी) और आंतरिक रोगी (आईपीडी) दोनों तरह की स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम है. अब स्पेशलिटी और सुपर-स्पेशलिटी उपचार की भी सुविधा उपलब्ध है और इससे रांची और पड़ोसी जिलों के निवासियों के लिए उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel