19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Haryana: मॉडल के सामने मास्टरबेट करने लगा शख्स, शिकायत पर FIR दर्ज

Haryana: गुरुग्राम से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक मॉडल और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर ने आरोप लगाया है कि जब वह गुरुग्राम में कैब का इंतजार कर रही थी, तब एक व्यक्ति ने उसके सामने मास्टरबेट किया. महिला की शिकायत पर शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Haryana: मॉडल ने उस घटना के बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया, “मैं 2 अगस्त को एक शूटिंग के बाद जयपुर से दिल्ली आ रही थी. यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई. मैं अपनी कैब का इंतजार कर रही थी… मैंने देखा कि एक आदमी पहले तो थोड़ी दूरी पर खड़ा था, लेकिन फिर वह मेरे पास आ गया. मैं राजीव चौक के अंडरपास पर अकेली खड़ी थी. वह पहले से तैयार था; उसने मास्क पहना हुआ था और आगे अपना बैग लिए हुए था. वह मेरे चारों ओर चक्कर लगाने लगा, लेकिन मैंने शुरू में उसे अनदेखा कर दिया. वह मेरे ठीक सामने खड़ा था, मैंने देखा कि वह मुझे लगातार घूर रहा था. मैंने देखा कि उसकी पैंट की जिप खुली हुई थी और वह मेरे सामने हस्तमैथुन करने लगा. मैं उस समय पूरी तरह से स्तब्ध रह गई… मैंने सोचा कि प्रतिक्रिया देने से पहले मुझे एक वीडियो शूट कर लेना चाहिए… तभी कैब ड्राइवर का फोन आया. उसने मुझे ट्रैफिक के कारण 200 मीटर दूर से बुलाया… उस आदमी (आरोपी) को एहसास हुआ कि मैंने उसे देख लिया है, लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वह सड़क पार करके चला गया.

पुलिस से मदद की लगाई गुहार, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली : मॉडल

मॉडल ने बताया, “मैंने पुलिस को टैग करके यह पोस्ट किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली… बाद में, मैंने तस्वीरें और वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मीडिया ने इसे उठाया और फिर मुझे फोन किया गया. राजीव चौक पुलिस थाने में…मैंने अपना बयान दिया और एफआईआर दर्ज कर ली गई…यह बहुत शर्मनाक कृत्य था.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel