34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गुजरात: H3N2 वायरस से देश में तीसरी मौत! वडोदरा में 58 वर्षीय महिला की H3N2 वायरस ने ली जान

H3N2 वायरस की चपेट में आने से गुजरात के वडोदरा में एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. यह वायरस स्वाइन फ्लू का म्यूटेटेड वायरस है जिससे देश में अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस के लक्षणों में लगातार खांसी, बुखार, ठंड लगना, सांस फूलना और घरघराहट शामिल है.

H3N2 वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस वायरस के कारण गुजरात के वडोदरा में एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. सैंपल जांच के लिए पुणे लैब भेजे जाएंगे. यह वायरस स्वाइन फ्लू का म्यूटेटेड वायरस है जिससे देश में अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है.

कर्नाटक और हरियाणा में H3N2 से दो जानें जा चुकी हैं 

इससे पूर्व कर्नाटक और हरियाणा मे दो लोगों की जान H3N2 वायरस की वजह से जा चुकी है. अबतक 200 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट मे या चुके हैं.

पिछले कुछ महीनों में देश में फ्लू के मामले अचानक बढ़े 

आपको बताएं कि, पिछले कुछ महीनों में देश में फ्लू के मामले अचानक से बढ़ गए हैं अधिकांश संक्रमण H3N2 वायरस के कारण हो रहा है , जिसे “हांगकांग फ्लू” के रूप में भी जाना जाता है. यह वायरस देश में अन्य इन्फ्लुएंजा उपप्रकारों की तुलना में अधिक अस्पताल में भर्ती होने का कारण बन रहा है.

H3N2 वायरस के लक्षण 

इस वायरस के लक्षणों में लगातार खांसी, बुखार, ठंड लगना, सांस फूलना और घरघराहट शामिल हैं, साथ ही मरीजों ने मतली, गले में खराश, शरीर में दर्द और दस्त की भी शिकायत देखने को मिल रहा है. आपको बताएं कि, ये लक्षण लगभग एक सप्ताह तक बने रह सकते हैं.

ICMR ने दी एहतियात बरतने की सलाह 

विशेषज्ञों के अनुसार, वायरस अत्यधिक संक्रामक है और संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने और निकट संपर्क से फैलता है. डॉक्टरों ने नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने समेत कोविड जैसी सावधानियों की सलाह दी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) छींकने और खांसने के दौरान मुंह और नाक को ढंकने, बहुत सारे तरल पदार्थ, आंखों और नाक को छूने से बचने और बुखार और शरीर में दर्द के लिए पेरासिटामोल का आग्रह किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें