Gyanvapi Case: हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि जिला न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए 3 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है. यादव ने बताया कि यह इस मामले में पांचवी तारीख है. उन्होंने बताया कि पूजा स्थल उपबंध विधेयक 1991 के बिंदु पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित है.
हिंदू पक्ष ने कपड़ा बदले को लेकर याचिका दायर की थी
हिंदू पक्ष का कहना है कि ताले के चारों ओर बंधा कपड़ा समय के साथ खराब हो गया है और इसे बदलने के लिए गत 8 अगस्त को अनुमति का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की गयी थी.
कोर्ट के आदेश पर मई 2022 में वजूखाना क्षेत्र को किया गया था सील
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में अधीनस्थ न्यायालयों को आदेश दिया था कि जब तक इस बिंदु पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है तब तक कोई भी नया मुकदमा स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही ऐसा कोई भी आदेश जारी किया जाएगा, जिससे उसकी सुनवाई प्रभावित हो. कोर्ट के निर्देशों के अनुसार वाराणसी के दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) द्वारा सर्वेक्षण के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना क्षेत्र को मई 2022 में सील कर दिया गया था.

