Maruti e Vitara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से कंपनी की पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) ‘ई-वितारा’ को हरी झंडी दिखाई. यह पूरी तरह भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार है. यह कार अब यूरोप और जापान जैसे विकसित देशों सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी. इस उपलब्धि के साथ भारत, सुजुकी का ‘ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब’ बनेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सुजुकी मोटर प्लांट में दो ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया.
हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन की शुरुआत
पीएम मोदी ने गुजरात के टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत की. यह प्लांट तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उपक्रम है. इससे भारत की बैटरी उत्पादन क्षमता मजबूत होगी और देश की 80% से अधिक बैटरी वैल्यू अब यहीं पर बनाई जाएगी.
मारुति के मोटर प्लांट की खासियत
अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर गुजरात प्लांट करीब 640 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 7.5 लाख यूनिट की है. जो अब इस नए असेंबली लाइन के उद्घाटन के बाद और भी बढ़ जाएगी. इस प्लांट के तीन प्रोडक्शन लाइन हैं.
इस प्लांट की शुरुआत मार्च 2014 में हुई थी. इस प्लांट का उद्देश्य घरेलू और निर्यात बाजारों की आवश्यकताओं को पूरा करना है. इस प्लांट में सबसे पहले सुजुकी बलेनो का उत्पादन किया गया था. 2018 में नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की हैचबैक का प्रोडक्शन शुरू किया गया. जिसके बाद अब 2025 में मारुति ई विटारा की शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़े: Mig-21: 30 दिनों बाद इतिहास बन जाएगा वायुसेना का अपराजित योद्धा, विदाई से पहले वायुसेना प्रमुख ने भरी उड़ान

