Gold Smuggling : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बड़ी सफलता मिली है. दिवाली के पहले बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक तस्कर को पकड़ लिया और उसके कब्जे से 20 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए. अर्धसैनिक बलों के इस कार्य से सीमा पर सुरक्षा और तस्करी रोकने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है. इस संबंध में बीएसएफ ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है. जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से गंभीर मामले का खुलासा हुआ.
खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक्टिव हुए अर्धसैनिक बल के जवान
अर्धसैनिक बल ने बयान में बताया कि होरंदीपुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 32वीं बटालियन को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली कि मुस्लिमपारा गांव का एक भारतीय नागरिक बांग्लादेश से अवैध सोना लेकर होरंदीपुर इलाके से तस्करी करने का प्लान बना रहा है. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जवानों को सतर्क किया गया. शनिवार सुबह करीब छह बजे जवानों ने बांस के घने जंगल के पीछे उस व्यक्ति को घूमते देखा. इसके बाद बीएसएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ने की योजना बनाई और अवैध सोना जब्त किया.
व्यक्ति को तुरंत घेरकर पकड़ लिया गया
बयान के अनुसार, व्यक्ति को तुरंत घेरकर पकड़ लिया गया. इसके बाद उसकी तलाशी लेने पर एक पैकेट मिला, जिसमें लगभग 2.82 करोड़ रुपये मूल्य के 20 सोने के बिस्कुट थे. तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया और आगे की पूछताछ के लिए होरंदीपुर सीमा चौकी लाया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

