34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Garib Rath Train Bomb Threat: गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, आपात स्थिति में रोका गया

रेल प्रशासन को 139 नंबर पर सोमवार देर शाम हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जी-2 कोच में बम होने के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद ट्रेन को शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-दो पर आपात स्थिति में रोका गया.

हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन (Garib Rath Express train ) में बम होने की सूचना पर सोमवार देर शाम हड़कंप मच गया. ट्रेन को आपात स्थिति में धौलपुर जंक्शन पर रोका गया और उच्च रेल प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा ट्रेन की गहनता से जांच की गई.

तीन घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

सूत्रों ने बताया कि गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना झूठी निकली, जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली. जांच के चलते करीब तीन घंटे बाद ट्रेन को धौलपुर से रवाना किया गया.

रेल प्रशासन को 139 नंबर पर बम की दी गयी थी सूचना

रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेल प्रशासन को 139 नंबर पर सोमवार देर शाम हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जी-2 कोच में बम होने के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद ट्रेन को शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-दो पर आपात स्थिति में रोका गया.

Also Read: Indian Railway: होली को लेकर कानपुर से उधमपुर को स्पेशल ट्रेन, कई गाड़ियों का बदला शेड्यूल, जानें अपडेट

धौलपुर जंक्शन में रोकी गयी ट्रेन

धौलपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एस के जैन ने बताया कि ट्रेन को रोककर आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ में धौलपुर जिला पुलिस ने आगरा और मुरैना से आए बम निरोधक दस्ते एवं स्वान दस्ते के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस के चार डिब्बों की सघनता से जांच की. जांच के दौरान कोई भी बम एवं अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें