7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की लोहे की रॉड से हत्या

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने हमला कर उसकी हत्या कर दी. गंभीर रूप से घायल टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दिल्ली के तिहाड़ जेल से गैंगवार की खबर सामने आ रही है. गैगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गयी है. जानलेवा हमले के बाद टिल्लू को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

टिल्लू ताजपुरिया पर लोहे की रॉड से किया हमला

जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा अन्य ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. टिल्लू जेल नंबर 9 में बंद था.

जेल अधिकारी ने बताया, टिल्लू की कैसे हुई हत्या

जेल अधिकारी ने बताया, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने हमला कर उसकी हत्या कर दी. गंभीर रूप से घायल टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से उठाया पीएम की डिग्री का मामला, पढ़ें, देश के नाम लिखी पूरी चिट्ठी

एडिशनल डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अक्षत कौशल ने गैंगवार के बारे में बताया

एडिशनल डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अक्षत कौशल ने गैंगवार के बारे में बताया, मंगलवार की सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल लाए गए दो विचाराधीन कैदियों के बारी में जानकारी मिली. जिसमें एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था. बाद में इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया गैंगवार में एक अन्य घायल रोहित का इलाज जारी है. वह खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें