10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में थोड़ा सुधार, अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. प्रणब मुखर्जी फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. दो दिन पहले फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही थी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सेना अस्पताल में प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमे थक्के के लिये सर्जरी की गयी थी. उस वक्त से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे प्रणब मुखर्जी

10 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इसके बाद उन्हें सेना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके मस्तिष्क में खून का थक्का भी जम गया था. उसे निकालने के लिये उनकी ब्रेन सर्जरी की गयी. इसके बाद से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

बीते दिनों बेटे ने बताया था सेहत का हाल

बीते दिनों प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा था कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. आप सब की शुभकामनाओं और डॉक्टरों के ईमानदार प्रयासों की बदौलत मेरे पिता की हालत फिलहाल स्थिर है. उनका स्वास्थ्य नियंत्रण में है और उनकी देखरेख की जा रही है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी

ब्रेन सर्जरी के कुछ दिनों बाद प्रणब मुखर्जी की बेटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि भगवान मुझे किसी भी स्थिति में मजबूत रहने की शक्ति दे. मेरे पिता की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए थे.

भारत रत्न से भी सम्मानित हैं प्रणब मुखर्जी

बता दूं कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में बतौर वित्तमंत्री बेहतरीन कार्यों के लिये जाना जाता है. राष्ट्रपति के तौर पर भी उनका कार्यकाल बढ़िया रहा. प्रणब मुखर्जी को पिछले साल भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें