9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imran Khan: भारत के कायल हुए इमरान खान, रैली में चलाया एस जयशंकर का वीडियो, विदेश नीति की तारीफ की

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर में आयोजित एक जनसभा हो संबोधित करने हुए भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने रूस से सस्ता तेल खरीदने पर अमेरिकी दबाव के लिए मजबूती से खड़े होने के लिए भारत की प्रशंसा की.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan ) ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की जमकर प्रशंसा की है. इमरान ने एक रैली के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का एक वीडियो भी चलाया और लोगों को दिखाया.

भारत की विदेश नीति के कायल हुए इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर में आयोजित एक जनसभा हो संबोधित करने हुए भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने रूस से सस्ता तेल खरीदने पर अमेरिकी दबाव के लिए मजबूती से खड़े होने के लिए भारत की प्रशंसा की. उन्होंने रैली में कहा, अगर भारत जिसे पाकिस्तान के साथ-साथ आजादी मिली और अगर अपने लोगों की जरूरत के हिसाब से अपनी विदेश नीति बना सकता है, तो वे (प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ सरकार) कौन हैं जो लाइन पर चल रहे हैं. इमरान खान ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का वीडियो चलाकर रैली में कहा, एक वीडियो कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा साझा किया गया था.

Also Read: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा? सरकार ने बनायी कमेटी

इमरान ने कहा, भारत ने अमेरिका को दिया करारा जवाब

रैली में इमरान खान ने एस जयशंकर का वीडियो प्ले कर लोगों को कहा, अमेरिका ने भारत को रूस से तेल नहीं खरीदने का आदेश दिया था. लेकिन आप खुद ही सुनें कि भारत के विदेश मंत्री ने अमेरिका को कैसा करारा जवाब दिया. उन्होंने आगे कहा, भारत अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है, पाकिस्तान नहीं है.

अमेरिका के आगे झुकी पाकिस्तानी सरकार

इमरान खान ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा, पाकिस्तान की सरकार अमेरिका के आगे झुक गयी है. उन्होंने कहा, मेरी सरकार जब थी, तो सस्ता तेल खरीदने के लिए रूस से बात की थी, लेकिन मौजूदा सरकार अमेरिकी दबाव के आगे झुक गयी है. उन्होंने कहा, मैं इस गुलामी के खिलाफ हूं. इमरान ने रैली में कहा, पाकिस्तान में ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं और आम जनता और गरीब होती जा रही है.

क्या था एस जयशंकर के उस वीडियो में

दरअसल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने GLOBSEC 2022 ब्रातिस्लावा फोरम में 3 जून को कहा था कि क्या रूसी गैस खरीदना युद्ध के लिए फंडिंग नहीं है. भारतीय विदेश मंत्री का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें उनके दिये गये जवाब की प्रशंसा सभी ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें