14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में फंसे 180 पाकिस्‍तानियों को वापस भेजेगा भारत

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जारी लॉकडाउन के बाद अब विदेशियों को उनके घर भेजने की तैयारी हो रही है. विदेश मंत्रालय उन सभी लोगों के लिए यात्रा की व्यस्था कर रहा है जो विदेशी हैं. इसमें पाकिस्तान के कुछ लोग शामिल हैं. इस वक्त भारत में 180 पाकिस्तानी नागरिक हैं जो अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं. पाकिस्तान उच्चयोग ने यह जानकारी दी है कि भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटना चाहते हैं.

नयी दिल्ली : कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जारी लॉकडाउन के बाद अब विदेशियों को उनके घर भेजने की तैयारी हो रही है. विदेश मंत्रालय उन सभी लोगों के लिए यात्रा की व्यस्था कर रहा है जो विदेशी हैं. इसमें पाकिस्तान के कुछ लोग शामिल हैं.

इस वक्त भारत में 180 पाकिस्तानी नागरिक हैं जो अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं. पाकिस्तान उच्चयोग ने यह जानकारी दी है कि भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटना चाहते हैं.

Also Read: दिल्ली के तबलीगी जमात के 70 सदस्य बिहार की छह मस्जिदों में पहुंचे, पुलिस के लिए चुनौती बने 57 विदेशी नागरिक

सरकारी सूत्रों की मानें तो वह जल्द से जल्द इन सभी के वतन वापसी की तैयारी कर रही है. 24 मार्च से दी देश में 21 दिनों के लॉकडाउन घोषित किया था जिसकी अवधि फिर 3 मई तक बढ़ा दी गयी है. ऐसे वक्त में भारत में भी बहुत सारे विदेशी नागरिक फंसे रह गये अब उन्हें भेजने की तैयारी की जा रही है.

गृहमंत्रालय ने जारी बयान में कहा, ऐसे विदेशी नागरिक जो दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 फैलने के कारण भारत में फंसे हुए हैं और भारतीय अधिकारियों द्वारा यात्रा प्रतिबंध के कारण फंसे हुए हैं और जिनके नियमित वीजा, ई-वीजा या ठहरने की शर्तें एक फरवरी (मध्यरात्रि) से लेकर 30 अप्रैल (मध्यरात्रि) के बीच खत्म हो रही हैं, उन्हें नि:शुल्क 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा.

इससे पहले 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने की संभावना को देखते हुए सरकार ने विदेशी नागरिकों का 15 अप्रैल तक नियमित वीजा और ई-वीजा बढ़ा दिया था. देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए जाहिर है कि 3 मई से पहले देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें