27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असम-अरुणाचल में बाढ़ से तबाही, भूस्खलन से 14 लोगों की मौत, इस राज्यों में भी आफत वाली बरसात

Flood Alert: देश के कई राज्यों में मानसून की बरसात हो रही है. पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश से जनजीवन बेपटरी है. सबसे बुरा हाल असम और अरुणाचल प्रदेश का है. बाढ़ और भूस्खलन से कई इलाकों में तबाही मची हुई है. बीते 24 घंटों में असम में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि, अरुणाचल प्रदेश में 9 लोगों की जान गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों दोनों राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.

Flood Alert: मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में आफत की बरसात हो रही है. बारिश के देश के कई हिस्सों में हाहाकार मचा हुआ है. असम और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. बीते 24 घंटों में असम में हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि अरुणाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है.

असम में बाढ़ और लैंडस्लाइड से तबाही

असम में भारी बारिश के कारण छह जिलों में बाढ़ आ गई है जिससे 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि सभी पांच लोगों की मौत कामरूप महानगर जिले में हुई हैं. राज्य के शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने शुक्रवार को कहा था कि गुवाहाटी के बाहरी इलाके बोंडा क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आकर तीन महिलाओं की मौत हो गई. बाढ़ के कारण असम में करीब 10,150 लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने दो शिविर और एक राहत वितरण केंद्र खोला है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने चिरांग, बक्सा, बारपेटा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, दरांग और उदलगुड़ी जिलों के लिए शनिवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन में नौ लोगों की मौत

बाढ़ का कहर अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी दिख रहा है. बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि पूर्वी कामेंग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 13 के बाना-सेप्पा खंड पर शुक्रवार देर रात भूस्खलन के कारण एक वाहन के सड़क से बह जाने से दो परिवारों के सात सदस्यों की मौत हो गई. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यालय दापोरिजो में अचानक आई बाढ़ से भारी मात्रा में क्षति हुई है. कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.
जिले में 117 से अधिक मकान और कई जरूरी ढांचे खराब मौसम की वजह से प्रभावित हुए हैं.

भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश में बने डिप्रेशन के कारण भारी बारिश की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने निचला सुबनसिरी, पश्चिम कामेंग, पश्चिम सियांग, लोहित और चांगलांग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. निचले और आपदा संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है. आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel