21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात के भावनगर में कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 61 मरीजों को किया गया दूसरी जगह शिफ्ट

आग लगने और धुआं उठने के बाद” कोरोना वायरस के कुल 61 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अभी भी यहां सात मरीज है जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.

गुजरात के भावनगर में एक होटल जिसे कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया गया था उसमें अचानक आग लग गयी. इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने और धुआं उठने के बाद” कोरोना वायरस के कुल 61 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अभी भी यहां सात मरीज है जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.

Also Read: कोलंबिया में सरकार के खिलाफ तेज हो रहा है विरोध प्रदर्शन अबतक 42 की मौत, 168 लापता

राज्य की राजधानी से करीब 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होटल को एक निजी अस्पताल ने कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किया था. होटल के तीसरे तल्ले पर अचानक धुंआ फैल गया. यहीं मरीजों को रखा गया था. बताया जाता है कि आधी रात में टीवी में चिंगारी उठने के बाद यह आग लगी हालांकि तुरंत आग पर काबू पा लिया गया.

Also Read: दुनिया में भारत की छवि खराब करने की कहीं साजिश तो नहीं रच रहा WHO? चीन के वुहान वायरस का नहीं करता कभी जिक्र

भावनगर जिलाधिकारी गौरांग मकवाना ने इस घटना पर कहा, सभी 68 कोरोना संक्रमित मरीज सुरक्षित हैं. यह मामूली आग थी जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया. सूत्रों की मानें तो यह घटना गंभीर हो सकती थी लेकिन समय रहते इसका पता चला और आग पर काबू पा लिया गया. तीसरे फ्लोर पर धुआं के भर जाने से संक्रमितों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन फिलहाल इस घटना में किसी को भारी नुकसान नहीं पहुंचा है. गुजरात के भावनगर में कोविड केयर सेंटर में लगी आग तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel