15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farmers Protest : शरद पवार ने मोदी सरकार को चेताया, कहा – किसान आंदोलन को गंभीरता से लें

Farmers Protest, Sharad Pawar, Modi government, farmer movement, kisan andolan सरकार और किसानों के बीच प्रस्तावित वार्ता के दो दिन पहले राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि केंद्र को किसानों के आंदोलन को ‘बहुत गंभीरता' से लेना चाहिए और दोनों पक्षों के बीच वार्ता होनी चाहिए.

सरकार और किसानों के बीच प्रस्तावित वार्ता के दो दिन पहले राकांपा सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि केंद्र को किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को ‘बहुत गंभीरता’ से लेना चाहिए और दोनों पक्षों के बीच वार्ता होनी चाहिए.

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यह चिंता की बात है कि किसान नये कृषि कानूनों पर केंद्र के साथ गतिरोध के बीच भीषण ठंड में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद पवार ने कहा, सरकार को किसानों के आंदोलन को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. वार्ता होनी चाहिए.

किसान कंपकंपाती ठंड में सड़क पर खुले में प्रदर्शन कर रहे हैं, यह हम सबके लिए चिंता की बात है. आंदोलन के गैर राजनीतिक स्वरूप को लेकर पवार ने कहा कि पहले दिन ही किसानों ने स्पष्ट कर दिया था कि वे इस आंदोलन में किसी भी राजनीतिक संगठन के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं.

बैठक के बाद येचुरी ने कहा, शरद पवार से मेरी भेंट हुई. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. हमने किसानों के आंदोलन पर चर्चा की. विपक्षी दल हालात पर चिंतित हैं, हमें 30 दिसंबर को उनकी बैठक के नतीजों का इंतजार है और फिर आगे का फैसला करेंगे.

पिछले एक महीने से ज्यादा समय से हजारों किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान केंद्र के नये कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में उन्होंने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे वार्ता के लिए आमंत्रित किया है. सरकार ने किसानों के सभी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तैयार है. कृषि मंत्रालय ने कहा, सरकार किसानों से हमेशा खुले दिल से वार्ता के लिए तैयार है. मालूम हो किसान संगठनों ने 26 दिसंबर को बैठक कर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था और बातचीत के लिए 29 दिसंबर को आमंत्रित करने के लिए कहा था. मालूम हो दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों में पिछले 33 दिनों से हजारों किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें