25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया का हर सातवां बच्चा मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याओं से पीड़िता, यूनिसेफ की रिपोर्ट का खुलासा…

यूनिसेफ की वैश्विक रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2021- ऑन माई माइंड : प्रमोटिंग, प्रोटेक्टिंग एंड केयरिंग फॉर चिल्ड्रन्स मेंटल हेल्थ' में इस बात का खुलासा हुआ है.

दुनिया के हर सात में से एक बच्चा मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याओं से पीड़ित है. कोविड महामारी ने विश्व स्तर पर इस समस्या को और बढ़ाया है. उक्त बातें यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि डाॅ यास्मीन अली हक ने कही. उन्होंने कहा कि हमने यह पाया है कि समस्याएं होने के बावजूद बच्चे इसके बारे में बात करने में सहज नहीं होते हैं और इसपर चर्चा नहीं करते.

यूनिसेफ की वैश्विक रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2021- ऑन माई माइंड : प्रमोटिंग, प्रोटेक्टिंग एंड केयरिंग फॉर चिल्ड्रन्स मेंटल हेल्थ’ में इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट को जारी करने के मौके पर डाॅ यास्मीन अली हक ने कहा कि कोविड महामारी ने बच्चों को बहुत ज्यादा झेलाया है, वे शिक्षा और खेल से दूर होकर घरों में बंद हो गये. जिससे उन्हें मानसिक समस्याएं हुईं, इस समस्या को हम जितना समझ रहे हैं, यह उससे बहुत बड़ी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यूनिसेफ की इस रिपोर्ट को जारी करते हुए कहा कि शिक्षकों को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि वे जल्दी इन समस्याओं को पहचान सकें और बच्चों को उचित सलाह और इलाज मुहैया करवा सकें. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य की समझ को शामिल किया जाना भी एक बेहतर उपाय हो सकता है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी कल स्वामित्व योजना के लाभुकों को बांटेंगे 1.7 लाख ई प्राॅपर्टी कार्ड,जानें क्या है योजना…

रिपोर्ट जारी करते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि बच्चों को मानसिक समस्याओं से उबरने में परिवार की सबसे अहम भूमिका होती है. परिवार किसी भी बच्चे का पहला स्कूल होता है लेकिन विगत वर्षों से परिवार सीमित हो गया है और परिजन आपस में बात भी नहीं करते, यह स्थिति बदलनी चाहिए ताकि बच्चों को मानसिक समस्याएं ना हों.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें