21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया के इन देशों में फिर नहीं मनेगा ईद का जश्न, कोरोना ने दूसरे साल भी छिनी खुशियां

दुबई में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक जगह पर पांच लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गयी है. कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी प्रतिबंधों का पालन करना होगा. अगर तीन से ज्यादा लोग एक ही कार में सवार होकर यात्रा करते नजर आये तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार की ईद फिर फिकी ही मनेगी. महामारी के कारण कई देशों की मस्जिदें बंद है. साथ में नमाज पढ़ने पर कई देशों में रोक लगी है. लॉकडाउन और सख्त पाबंदियों की वजह से सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों में भी यह त्योहार उतने जश्न के साथ नहीं मनाया जा सकेगा. दुबई में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक जगह पर पांच लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गयी है. कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी प्रतिबंधों का पालन करना होगा. अगर तीन से ज्यादा लोग एक ही कार में सवार होकर यात्रा करते नजर आये तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा

कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है तो थोड़ी रियायत दी गयी है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कम जोखिम वाले इलाकों में मस्जिदों में नमाज की अनुमति दी. जकार्ता में ही कई ऐसी मस्जिद है जिन्हें बंद कर दिया गया क्योंकि इन इलाकों में संक्रमण के मामले ज्यादा था सिर्फ उन जगहों पर थोड़ी राहत मिली है जहां संक्रमण के मामले कम हैं. यहां भी तय संख्या में सख्त नियमों के साथ लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी गयी.

ईद के मौके पर पाकिस्तान में भी सख्त पाबंदियां लगायी है. पाकिस्तान सेना देश के 19 बड़े शहरों पर फ्लैग मार्च कर रही है. पाकिस्तान में इस बार रमजान में सख्त पाबंदियों का एक बड़ा कारण यह भी है कि पिछली बार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी रमजान के बाद ही हुई थी. अगर कोई यूएई ससे अपने देश लौटना चाहता है तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि यूएई सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Also Read: पहले आया हल्का बुखार फिर हुई सांस लेने में परेशानी उसके बाद अचानक हो गयी मौत, यूपी के इस गांव में अबतक 26 लोगों की गयी जान

दक्षिणपूर्वी एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद, जकार्ता स्थित इस्तिकला ग्रांड मस्जिद भी ईद पर बंद रही. अगर महामारी नहीं होती तो यहां लोगों की भीड़ और ईद की नमाज के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी त्योहार के रंग को और गहरा कर देती है. यह दूसरा साल है जब दुनिया भर में ईद का जश्न अपने सबाब पर नहीं है. इंडोनेशिया तथा मलेशिया जैसी जगहों पर ईद के दिन अपने परिजनों के घर जाने की इजाजत नहीं दी गयी है.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने टेलीविजन पर संबोधन में कहा, ‘‘ऐसे समय पर हमें अपने रिश्तेदारों की कमी खलती है, खासकर ईद के मौके पर. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे मौके पर ज्यादा सुरक्षित रहने की जरूरत है. पिछली बार ईद में मिली छूट की वजह से कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ गये थे.

Also Read: कोरोना के नये B.1.617 स्ट्रैन को भारत के नाम से नहीं बुलाया जाना चाहिए, केंद्र सरकार ने जतायी कड़ी आपत्ति

दक्षिण फिलीपीन में कोरोना वायरस के प्रकोप और सरकार के साथ मुस्लिम चरमपंथियों के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए भी कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगाये गये हैं मलेशिया में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन ने एकाएक ही एक और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी. ऐसे कई देश हैं जो इस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए ऐसे त्योहार के मौके पर ज्यादा सख्त फैसले ले रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel